प्रतापगढ़ में BSF जवान की पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज
प्रतापगढ़। देहात कोतवाली क्षेत्र के कोपा गांव की रहने वाली पूजा पांडेय ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, पूजा की शादी वर्ष 2021 में सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिगरपुर निवासी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान रविंद्र तिवारी के साथ हुई थी। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज में अतिरिक्त सामान व रकम की मांग करने लगे और उस पर मानसिक एवं शारीरिक रूप से अत्याचार करने लगे।
पूजा का कहना है कि 6 जुलाई 2022 को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने उसकी जमकर पिटाई की और घर से निकाल दिया। मजबूरी में वह मायके लौट आई, लेकिन इस सदमे और तनाव के बीच उसके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे आघात में डाल दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, एसपी से शिकायत करने के बाद पुलिस हरकत में आई। मामले में सास कुंती देवी, ससुर रामानंद, जेठ राजीव, जेठानी किरन और ननद रेनू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ कानूनन कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। यह मामला न केवल दहेज प्रथा की कड़वी सच्चाई को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि शिक्षा और आधुनिकता के बावजूद समाज में आज भी दहेज के नाम पर बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।