पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती पर सपा कार्यालय में कार्यक्रम, संघर्ष और सामाजिक न्याय के संकल्प के साथ विकास यादव का स्वागत
प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और व्यापार सभा के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व सांसद व ‘दस्यु सुंदरी’ से ‘जन नेता’ तक का सफर तय करने वाली फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर और उनके प्रति श्रद्धांजलि देकर हुई। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूलन देवी के संघर्षपूर्ण जीवन को याद करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय, समानता और महिलाओं के अधिकारों की सशक्त आवाज बताया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि फूलन देवी का जीवन गरीब, पिछड़े और वंचित समाज के हक की लड़ाई का प्रतीक है। उन्होंने सामाजिक असमानता और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाकर समाज को एक नई दिशा दी। उनके संघर्ष ने यह साबित किया कि अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो किसी भी विपरीत परिस्थिति में बदलाव लाया जा सकता है।
इस मौके पर संगठन में नई ऊर्जा का संचार करते हुए विकास यादव को समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने पार्टी के प्रति निष्ठा और संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर कार्य करने का संकल्प दोहराया।
जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष साबिर अली ने कहा कि “फूलन देवी ने अपने जीवन में जितने संघर्ष किए, वे हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने जिस तरह गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज बनकर संसद तक अपनी बात पहुंचाई, वह बताता है कि साहस और जज़्बा हो तो कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है। आज की युवा पीढ़ी को उनके संघर्षों से सीख लेकर समाज में समानता और भाईचारे के लिए काम करना चाहिए।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वासिक खान ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने किया। वासिक खान ने कहा कि फूलन देवी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है और उनकी जयंती पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाते रहेंगे।
अब्दुल कादिर जिलानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा वंचित, शोषित और पिछड़े वर्ग की आवाज रही है और रहेगी। फूलन देवी जैसी शख्सियतों की जयंती मनाकर हम उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं।
इस अवसर पर अनिल यादव, गुलफाम खान, जावेद अख्तर, बबलू पाल, तकदीर अहमद, सफात अहमद, सुरेश जायसवाल, मनीष पाल सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल बना रहा और अंत में सभी ने मिलकर उनके आदर्शों को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।