ट्रामा सेंटर में बिजली कटने से मरीज बेहाल, जनरेटर सिर्फ शोपीस, हाथ से हवा देकर चलाना पड़ा इलाज
प्रतापगढ़। रानीगंज। रानीगंज ट्रामा सेंटर में मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित होने से भर्ती मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वार्ड में पंखे और कूलर बंद हो गए, जिससे भीषण गर्मी में मरीज और उनके परिजन परेशान हो गए। हालात इतने खराब हो गए कि मरीजों के परिजन हाथ से पंखा झलकर और हवा देकर उनका इलाज जारी रखने को मजबूर हो गए।
जानकारी के मुताबिक, ट्रामा सेंटर में भारी-भरकम जनरेटर मौजूद है, लेकिन स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों का आरोप है कि यह वर्षों से केवल शोपीस बना हुआ है और कभी चलाया ही नहीं जाता। गर्मी और उमस से बेहाल मरीजों में कई के हालत बिगड़ने की नौबत आ गई। एक मरीज के परिजन रामेश्वर ने बताया, “हमारे परिवार के सदस्य का इलाज चल रहा है, लेकिन बिजली कटने से वार्ड में घुटन हो रही थी। जनरेटर नहीं चलाया गया, हमें खुद हाथ से हवा देनी पड़ी।” वहीं दूसरे मरीज की बेटी रेखा ने कहा, “सरकारी अस्पताल में ऐसे हालात शर्मनाक हैं। जनरेटर होने के बावजूद चालू न करना मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ है।”
हालांकि, कुछ मरीजों ने डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी और बिजली कटौती के बावजूद चिकित्सक लगातार मरीजों को देख रहे थे और आवश्यक उपचार कर रहे थे।
इस मामले पर ट्रामा सेंटर के अधीक्षक डॉ. नौशाद अहमद का कहना है, “विद्युत आपूर्ति बाधित होने से असुविधा हुई है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।” लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं है, ट्रामा सेंटर में बिजली और जनरेटर संचालन की समस्या लंबे समय से बनी हुई है।
मरीजों और परिजनों ने मांग की है कि जनरेटर को तत्काल चालू करके स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी मरीज की जान खतरे में न पड़े।