लालगंज पुलिस ने जमीनी विवाद में मारपीट के तीन वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लालगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त 2025 को थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम पूरे खैरा छेमी निवासी एक महिला के साथ आरोपियों ने जमीनी विवाद के चलते मारपीट कर घायल कर दिया था। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय और क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष के पर्यवेक्षण में गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, सुमित शर्मा, कांस्टेबल अमर, श्रीचन्द्र और नितीश यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर बीजूमऊ स्कूल के पास से तीनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम अजोर सरोज उर्फ विरऊ (60 वर्ष), कन्धई सरोज (27 वर्ष) और बलराम सरोज (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सभी ग्राम खैरा पूरे छेमी, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, ये तीनों घटना के बाद से फरार थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग जगह छिपते रहे।
पुलिस टीम ने बताया कि आरोपियों को थाने लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और लोग बिना किसी भय के अपने जीवन-यापन कर सकेंगे।
—