सई नदी में कूदे बिहार के नवनियुक्त शिक्षक, SDRF और गोताखोरों की तलाश जारी


प्रतापगढ़। गुरुवार सुबह जिले में एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। बिहार में नवनियुक्त शिक्षक 30 वर्षीय गगन मौर्य ने दिलीपपुर स्थित सई नदी के पुल से छलांग लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF टीम और गोताखोरों द्वारा राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया, लेकिन देर शाम तक गगन का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

गगन मौर्य मूल रूप से प्रतापगढ़ शहर के अचलपुर, जेल रोड के निवासी थे। 2023-24 में उनका चयन बिहार में सरकारी शिक्षक के रूप में हुआ था और हाल ही में उन्होंने अपनी सेवा ज्वाइन की थी। परिजनों के अनुसार, गगन कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे और उनका व्यवहार भी असामान्य हो गया था।

घर में हुआ था विवाद .सूत्रों के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले गगन का अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुरुवार सुबह वह अपने एक रिश्तेदार की बाइक लेकर घर से निकले। बाइक से वह दिलीपपुर के पास कादीपुर पुल पहुंचे। चश्मदीदों के अनुसार, वहां पहुंचने के बाद गगन कुछ देर पुल पर टहलते रहे। इस दौरान उनका रिश्तेदार वहीं मौजूद था, लेकिन जैसे ही वह बाइक स्टार्ट कर वापस लौटने की तैयारी करने लगा, गगन ने अचानक पुल से नीचे सई नदी में छलांग लगा दी।

खबर मिलते ही मचा हड़कंप ;गगन के नदी में कूदने की खबर मिलते ही दिलीपपुर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नगर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद SDRF की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नदी के तेज बहाव में गगन की तलाश जारी रखी गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :घटना की सूचना मिलने पर गगन के घर में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गगन के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना करते रहे। गगन के पिता ने बताया कि बेटा पिछले कुछ दिनों से तनाव में था और कामकाज में भी मन नहीं लगा रहा था। परिवार ने उसे समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने अपने मन की बात खुलकर कभी नहीं बताई।

मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल :यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद को लेकर समाज में जागरूकता की कमी पर भी सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसिक तनाव के लक्षण दिखने पर समय रहते इलाज और परामर्श बेहद जरूरी होता है। गगन के मामले में भी यदि समय पर उचित काउंसलिंग और देखभाल मिलती, तो शायद यह हादसा टल सकता था।

अभी भी जारी है तलाश
नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि SDRF टीम, गोताखोरों और पुलिस की संयुक्त टीम नदी में तलाश कर रही है। पानी का बहाव तेज होने के कारण खोज में दिक्कत आ रही है, लेकिन लगातार प्रयास जारी हैं। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Facebook Comments