इंटर की छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, गांव में मचा हड़कंप

प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ (बभनमई) गांव में गुरुवार को एक 20 वर्षीय इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया।

युवती के परिजनों से जानकारी लेते थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह

जानकारी के अनुसार, मृतका रानी यादव, शीतला प्रसाद यादव की दूसरे नंबर की बेटी थी। परिवार में कुल तीन बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। मृतका रानी की उम्र लगभग 20 वर्ष थी और वह इंटर की पढ़ाई कर रही थी।

गुरुवार दोपहर घर के सभी सदस्य खेत में घास काटने गए थे। इस दौरान रानी घर के पीछे बने एक कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ समय बाद जब परिजन लौटे और रानी को आवाज दी, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर परिजनों ने पीछे का दरवाजा तोड़ दिया, तो देखा कि रानी फांसी के फंदे पर लटक रही थी।

घटना देखकर परिजन घबरा गए और आनन-फानन में उसे रानीगंज ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही रानीगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों की मानें तो यह मौत संदिग्ध भी मानी जा रही है, क्योंकि परिजनों और ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।

गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं। रानी की मौत ने परिवार और गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

Facebook Comments