संग्रामगढ़ में मुठभेड़, 50 हजार का इनामी आरोपी गोली लगने से गिरफ्तार

मगर सवाल यही है कि लगातार पुलिस की दबिश और मुठभेड़ के बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? आखिर क्यों हर हफ्ते नई वारदातें हो रही हैं?

प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। सांडा हर्षपुर नहर पटरी के पास हुई मुठभेड़ में लूट की कई वारदातों में वांछित 50 हजार रुपये का इनामी आरोपी गोविंद गौतम पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी संग्रामगढ़ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके से एक तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और लूट के जेवरात बरामद किए गए।

लूट की घटनाओं से दहशत

संग्रामगढ़ और महेशगंज क्षेत्र में पिछले दो महीने से लगातार लूट की घटनाओं ने दहशत फैला रखी थी। 28 जुलाई को संग्रामगढ़ क्षेत्र में ज्वैलरी व्यवसायी पर हमला कर बदमाशों ने बैग लूट लिया था और हवाई फायर कर भाग निकले थे। वहीं, 30 जून को महेशगंज में भी दुकान बंद कर लौट रहे व्यापारी का बैग झपट्टा मारकर छीन लिया गया था। इन घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

तकनीकी जांच से मिली सफलता

पुलिस ने घटनास्थलों से साक्ष्य जुटाए, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपियों का सुराग लगाया। मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गोविंद गौतम नहर पटरी पर मौजूद है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की।

फायरिंग के बीच पकड़ा गया आरोपी

जैसे ही टीम ने आरोपी को रुकने का इशारा किया, उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा। मौके से तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा, मोटरसाइकिल और पीली धातु के आभूषण बरामद हुए। घायल आरोपी को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

अंतरजनपदीय अपराधी

28 वर्षीय गोविंद गौतम प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव का निवासी है। वह प्रतापगढ़, प्रयागराज और भदोही में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसी 10 से अधिक वारदातों में नामजद है। पुलिस के अनुसार यह अंतरजनपदीय गिरोह का सदस्य है जो सर्राफा कारोबारियों और व्यापारियों को निशाना बनाता था।

टीम को मिली सराहना

मुठभेड़ की कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय और क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में हुई। इसमें संग्रामगढ़ व महेशगंज थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

लंबा आपराधिक रिकॉर्ड

गोविंद गौतम पर प्रतापगढ़, प्रयागराज और भदोही जिलों में दर्ज 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे हैं। इनमें लूट, झपटमारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस अब उससे गिरोह के अन्य सदस्यों और शेष वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Facebook Comments