प्रतापगढ़ में किशोर करंट की चपेट में आया, हालत में सुधार
प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 14 वर्षीय शनी मौर्य, जो मानसिक रूप से कमजोर (मनबुद्धि) है, बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना रात करीब 8:30 बजे हुई, जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था।
हादसे की पूरी कहानी
परिजनों के अनुसार, शनी घर के पास खेल रहा था। अंधेरा बढ़ने के साथ ही उसने घर के बाहर बने चबूतरे पर चढ़ने की कोशिश की, जहां ऊपर से लटक रहे विद्युत तार से उसका हाथ टकरा गया। तेज करंट लगते ही वह जोर से चीख पड़ा। आवाज सुनते ही परिजन और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह करंट से छुड़ाकर उसे नीचे लिटाया।
आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया
घायल किशोर को परिजन तुरंत रानीगंज ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया और कहा कि झुलसने के बावजूद वह खतरे से बाहर है। इलाज जारी है और हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बिजली विभाग पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि गांव में लटकते और खुले विद्युत तार दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने सुधारात्मक कदम नहीं उठाए।
परिजनों और ग्रामीणों की मांग
परिजनों ने कहा कि यदि समय रहते तारों को सुरक्षित ढंग से लगाया जाता, तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद बिजली लाइन की मरम्मत व तारों के रखरखाव का कार्य प्राथमिकता पर होना चाहिए
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। लोग बच्चों को घर से बाहर खेलने नहीं दे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली विभाग ने लापरवाही जारी रखी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।






