प्रतापगढ़ में सनसनीखेज वारदात: बाइक सवार बदमाशों ने मजदूर को मारी गोली, मोबाइल लूटकर हुए फरार

प्रतापगढ़। जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ुई मोड़ के पास देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। शटरिंग का काम कर लौट रहे मजदूर उमापति वर्मा (निवासी – पुरे बंसी) पर बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली मजदूर को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद बदमाश उसका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए।

घटना का विवरण पीड़ित उमापति वर्मा रोजाना की तरह शहर में शटरिंग का काम कर देर रात अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह टेढ़ुई मोड़ के पास पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार युवकों ने उसे रोकने की कोशिश की। विरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली मजदूर को लग  गई, जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई वारदात की जानकारी मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया।

इलाके में दहशत घटना की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में सुनसान सड़कों पर पुलिस गश्त की कमी के कारण इस तरह की वारदातें बढ़ रही हैं।

पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश

पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

ग्रामीणों की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाने और घटनास्थल पर हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में आपराधिक वारदातें बढ़ी हैं और समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।

Facebook Comments