पड़ोसन ने नाबालिग से पांच महीने में 5000 रुपए ऐंठे, मामला उजागर होने पर परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आसुढी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की से उसकी पड़ोसन ने पांच महीने के दौरान करीब पांच हजार रुपये हड़प लिए। इस घटना ने ग्रामीणों को भी हैरान कर दिया है। मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की की मां ने घर से अचानक 500 रुपये गायब पाए और कड़ाई से पूछताछ की।

जानकारी के मुताबिक आसुढी गांव निवासी लालती नामक महिला ने बीते दिनों अपने घर से 500 रुपये गुम पाए। जब उन्होंने बेटी राधिका से सख्ती से पूछताछ की तो मासूम ने पूरा सच उगल दिया। राधिका ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से पड़ोस की एक आंटी को पैसे देती आ रही है। उसने यह भी खुलासा किया कि लगभग पांच महीनों में धीरे-धीरे करके कुल पांच हजार रुपये पड़ोसन को सौंप चुकी है।

राधिका ने अपनी मां को बताया कि पड़ोसन उसे बहलाकर और फुसलाकर पैसे मांग लेती थी। डर और संकोच के कारण उसने कभी भी घरवालों को इस बात की जानकारी नहीं दी। लेकिन जैसे ही ताजा 500 रुपये की गुमशुदगी का मामला सामने आया, मां ने बेटी पर दबाव डालकर सच्चाई जानी। मासूम बच्ची की जुबानी सुनकर मां लालती के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।

इस मामले में पट्टी कोतवाली के एसआई अतर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर प्राप्त हो गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गांव के लोगों का कहना है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जहां पड़ोसी रिश्ते को सुरक्षा और विश्वास की नजर से देखा जाता है, वहीं इस घटना ने उस भरोसे को गहरी चोट पहुंचाई है। ग्रामीणों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह मामला सिर्फ पैसों की ठगी भर नहीं है, बल्कि एक मासूम बच्ची के भरोसे और मानसिकता से खिलवाड़ करने जैसा है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी पड़ोसन पर कठोर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई और मासूम ऐसी साजिश का शिकार न हो।

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और ग्रामीण इस घटना को लेकर गुस्से में हैं। सभी की नजर अब प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई है।

Facebook Comments