प्रतापगढ़: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लूट का अन्तरजनपदीय आरोपी रवि पासी उर्फ रवि भारतीय घायल, तमंचा-कारतूस व लूट का रुपया बरामद

प्रतापगढ़। जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पुलिस और अन्तरजनपदीय कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश रवि पासी उर्फ रवि भारतीय पुत्र कल्लू पासी उर्फ हरिओम पासी, निवासी ग्राम नीवां कछार, उमरपुर थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया और उसे उपचार के लिए सीएचसी गौरा भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया।

घटना का खुलासा

फतनपुर क्षेत्र में 2 सितंबर की रात नारायनपुर इलाके में स्थित एक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर करीब आधी रात दो मोटरसाइकिलों से पहुंचे चार अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने पंप कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से मारपीट की और कर्मचारी त्रिभुवन के पास से 25,000 रुपये लूट लिए। इसके अलावा तेल भरवा रहे ग्राहकों से भी मोबाइल और नकदी छीन ली। इस वारदात के बाद थाना फतनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने विशेष टीमों का गठन कर घटना के अनावरण और अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस टीमों ने तकनीकी इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपितों की तलाश तेज कर दी।

मुठभेड़ का घटनाक्रम

शुक्रवार 5 सितंबर को फतनपुर थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से नारायनपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया। तभी एक संदिग्ध पल्सर मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देख भागने लगा। रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से बदमाश रवि पासी घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर ही उसे दबोच लिया गया।

बरामदगी

पुलिस ने मौके से 01 तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, 02 एंड्रायड मोबाइल फोन (जिसमें से एक लूट का मोबाइल) और 6,800 रुपये नकद बरामद किए।

आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी रवि पासी उर्फ रवि भारतीय पर लूट, चोरी, अपहरण, मारपीट, गैंगेस्टर एक्ट और अन्य गंभीर अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली और भदोही जिलों में उसके खिलाफ कई मामले पंजीकृत हैं। वह प्रयागराज के अतरसुइया, धूमनगंज, नवाबगंज, पूरामुफ्ती, बहरिया, प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ और भदोही जिले के औराई थाने का सक्रिय अपराधी रहा है।

पुलिस अधिकारियों की भूमिका

मुठभेड़ की कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में हुई। थानाध्यक्ष फतनपुर राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक प्रभांशु कुमार राय, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, विकास निषाद, संतोष वर्मा समेत पुलिस टीम और स्पेशल टीम के जवान इस ऑपरेशन में शामिल रहे।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं उसके फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

एसपी का बयान

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि, “यह अन्तरजनपदीय अपराधी लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पेट्रोल पंप लूटकांड में इसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है। इसकी गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।”

प्रतापगढ़ पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। घायल बदमाश का उपचार जारी है और पुलिस की निगरानी में है। वहीं, इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है, क्योंकि यह अपराधी कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका था।



प्रतापगढ़: लूट के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश घायल

प्रतापगढ़ जनपद में एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चल रही स्पेशल टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

👉 मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी रवि पाशी उर्फ अभिषेक पुत्र कल्लू उर्फ हरिओम सरोज, जो थाना धूमनगंज, कमिश्नरेट प्रयागराज का निवासी है।
👉 रवि पाशी थाना धूमनगंज का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर प्रतापगढ़ व प्रयागराज में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

🔹 मुठभेड़ में थाना फतनपुर प्रभारी मय टीम रहे मौजूद
टीम में हेड कांस्टेबल महेश सिंह, कांस्टेबल आनन्द यादव, कांस्टेबल सुनील यादव, कांस्टेबल बृजेश उर्फ विराट सिंह एवं चालक कुंवर मोहन सिंह शामिल रहे।

👉 घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
👉 पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रतापगढ़। जनपद में शुक्रवार को अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में गठित विशेष टीम की सक्रियता के चलते जिले में अपराध पर नकेल कसने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में फतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में आरोपी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घायल आरोपी की पहचान रवि पाशी उर्फ अभिषेक पुत्र कल्लू उर्फ हरिओम सरोज निवासी थाना धूमनगंज, कमिश्नरेट प्रयागराज के रूप में हुई है। रवि पाशी धूमनगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लूट, चोरी, रंगदारी और अन्य संगीन अपराधों में लंबे समय से सक्रिय रहा है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही थी।

शुक्रवार की सुबह फतनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान रवि पाशी की गतिविधियों की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। मौके से उसे दबोच लिया गया और एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

इस मुठभेड़ में फतनपुर थाना प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल महेश सिंह, कांस्टेबल आनंद यादव, कांस्टेबल सुनील यादव, कांस्टेबल बृजेश उर्फ विराट सिंह और चालक कुंवर मोहन सिंह मौजूद रहे। पुलिस टीम ने मौके से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के अपराधियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है कि लंबे समय से सक्रिय अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

👉 यह मुठभेड़ एक बार फिर साबित करती है कि प्रतापगढ़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त तेवर अपनाए हुए है और अपराध मुक्त समाज की दिशा में लगातार प्रयासरत है।

Facebook Comments