रानीगंज में छात्रा से मोबाइल लूट, पुलिस की तत्परता से दो घंटे में बदमाश गिरफ्तार
प्रतापगढ़। रानीगंज क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े छात्रा से मोबाइल लूट की वारदात सामने आई। घटना लखनऊ–वाराणसी राजमार्ग पर शिवनाथ तारा मोड़ के पास हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने 18 वर्षीय छात्रा का मोबाइल छीनकर फरार होने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से वारदात के महज दो घंटे के भीतर ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार थारिया निवासी अजय कुमार सरोज की पुत्री गुड़िया सरोज (18) गुरुवार को कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रही थी। सुबह लगभग 11:30 बजे जब वह साइकिल से रानीगंज से होते हुए शिवनाथ तारा के पास पहुंची, तभी पीछे से रानीगंज से बादशाहपुर की ओर जा रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल झपट लिया और मौके से भाग निकले।
घटना स्थल चिरकुट्टी पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है। छात्रा द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना तत्काल चौकी पुलिस को दी गई। कुछ ही देर बाद उपनिरीक्षक गिरजा शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रा से पूरी जानकारी ली। मौके का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने उपनिरीक्षक को लापरवाही के लिए फटकार भी लगाई और तुरंत बदमाशों की तलाश शुरू करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को पेट्रोल टंकी के पास लगे कैमरे से बदमाशों की गतिविधियों का सुराग मिला। इसी आधार पर टीम ने पीछा करते हुए बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की। दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरे पास के खेतों में छिपे हुए हैं। तुरंत घेराबंदी की गई और दोनों आरोपियों को बिना देरी किए गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ जारी है।
घटना के बाद छात्रा और उसके परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर राहत की सांस ली। हालांकि क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने लोगों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए। आमजन का कहना है कि राजमार्ग पर पुलिस चौकी के नजदीक ही ऐसी घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। वहीं क्षेत्राधिकारी ने साफ कहा कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि “कोचिंग से साइकिल से घर जा रही छात्रा को दो युवकों द्वारा मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। दोनों नाबालिग हैं जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।”