शॉर्ट सर्किट से एटीएम में आग, मची अफरातफरी

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज चौकी अंतर्गत कस्बे में शुक्रवार दोपहर अचानक पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आग लगने से हड़कंप मच गया। करीब 1:30 बजे हुई इस घटना से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते एटीएम से धुआं और लपटें निकलने लगीं, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही दुर्गागंज चौकी प्रभारी अमित सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस बीच ग्रामीण भी बाल्टी और पानी लेकर मदद में जुट गए, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू पाना मुश्किल साबित हो रहा था। कुछ ही देर बाद सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अग्निशमनकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया, जिससे वहां मौजूद बैंक कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण एटीएम में आग लगने की बात सामने आई है। गनीमत रही कि घटना के समय एटीएम बूथ के भीतर कोई मौजूद नहीं था और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एटीएम से अचानक चिंगारी निकलने के बाद धुआं उठने लगा। देखते ही देखते पूरा बूथ धुएं से भर गया और शीशे के पार लपटें नजर आने लगीं। यह देखकर लोगों ने आसपास खड़े राहगीरों को दूर हटने की सलाह दी और तुरंत चौकी पर सूचना दी।

फिलहाल बैंक प्रबंधन ने एटीएम बूथ को बंद कर दिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मशीन और उससे जुड़ा अन्य उपकरण जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, बैंक का कैश सुरक्षित है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल साफ नहीं हो सकी है।

इस घटना के बाद कस्बे में काफी देर तक लोग घटनास्थल पर जुटे रहे। वहीं, पुलिस ने एहतियातन एटीएम बूथ के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Facebook Comments