प्रतापगढ़: नाराज होकर युवक ने पिया जहरीला पदार्थ, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के मिसिद्दीपुर जरियारी गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव का एक युवक किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ पी लिया। युवक की हालत बिगड़ते ही परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रानीगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, हिमांशु पांडेय (35) पुत्र श्याम लाल पांडेय रविवार दोपहर अचानक किसी बात से आहत हो गए। नाराजगी के चलते उन्होंने घर में रखा फिनायल पी लिया। जहरीला पदार्थ पेट में जाते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। पहले उन्हें उल्टियां हुईं और फिर बेहोशी जैसी स्थिति आने लगी। यह देख परिजन घबरा गए और तत्काल उसे निजी वाहन से ट्रामा सेंटर रानीगंज लेकर पहुंचे।

अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि समय रहते इलाज शुरू होने से बड़ी अनहोनी टल गई है। चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल मरीज की हालत सामान्य हो रही है और स्थिति नियंत्रण में है।

Facebook Comments