तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आई वृद्ध महिला, हालत नाजुक — ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के सुलतानपुर बाजार में रविवार दोपहर हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। स्थानीय निवासिनी 80 वर्षीय चंद्रकला तिवारी पत्नी स्व. राज नारायण तिवारी अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी थीं। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वृद्ध महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीण दौड़े तो बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन लोगों ने साहस दिखाते हुए आरोपी चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया।

वहीं, गंभीर रूप से घायल चंद्रकला तिवारी को स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत रानीगंज ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि वृद्धा के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।

गांव के लोगों ने बताया कि उक्त मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन निकलते हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता। कई बार ग्रामीणों ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन सख्ती बरते और यातायात नियंत्रण के उपाय करे, तो इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकती है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में गुस्से और आक्रोश का माहौल है।

वहीं, पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि घायल महिला का इलाज प्राथमिकता है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments