प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में रविवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब दो अज्ञात बदमाशों ने एक आटा चक्की संचालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, राजापुर निवासी उमेश द्विवेदी की लखनऊ-वाराणसी राज्यमार्ग से मात्र सौ मीटर की दूरी पर आटा चक्की है। रविवार की शाम वह हमेशा की तरह चक्की पर मौजूद थे, तभी दो युवक वहां पहुंचे। दोनों ने आटा लेने की बात कही और चक्की के अंदर चले गए।

जैसे ही उमेश द्विवेदी उन्हें आटा देने के लिए अंदर पहुंचे, दोनों युवकों ने अचानक उन्हें दबोच लिया और रस्सी से चक्की की मशीन से बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और गल्ले में रखे करीब 10 हजार रुपए निकाल लिए। लूट की रकम लेकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ समेत भारी पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित चक्की संचालक को मुक्त कराया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई जिसमें दोनों युवकों की गतिविधियां कैद हो गईं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया, जबकि दूसरे युवक की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे के किनारे आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

इस घटना ने एक बार फिर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दे तो अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Facebook Comments