रानीगंज। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 15 वर्षीय किशोरी रुखसार बानो पुत्री नसीम अहमद ने गलती से सल्फास की पुड़िया खा ली। जानकारी के अनुसार किशोरी को यह पुड़िया इलेक्ट्रॉल पाउडर की लगी और उसने पानी के साथ सेवन कर लिया। कुछ देर बाद ही जहर का असर उसके शरीर पर दिखाई देने लगा और उसकी तबियत बिगड़ने लगी।
अचानक तबीयत बिगड़ने पर किशोरी ने घरवालों को पूरी बात बताई। परिजनों को जैसे ही यह पता चला कि उसने सल्फास खा लिया है, तो घर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजन उसे गंभीर हालत में रानीगंज ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक सल्फास जहर बेहद खतरनाक होता है और इसके सेवन से शरीर के आंतरिक अंग तेजी से प्रभावित होते हैं। ऐसे मामलों में तुरंत और सही इलाज न मिले तो मरीज की जान भी जा सकती है।
इस घटना से पूरे परिवार के साथ गांव में भी मायूसी का माहौल है। परिजन दुआ कर रहे हैं कि रुखसार की हालत जल्द ही सुधर जाए। वहीं इस तरह की घटनाएं जागरूकता की कमी और लापरवाही की ओर भी इशारा करती हैं। घरों में अक्सर लोग जहरीले रसायनों, दवाइयों और कीटनाशकों को खुले में या बिना पहचान के पैकेट में रख देते हैं, जिससे छोटे बच्चे और किशोर इन्हें खाने-पीने की वस्तु समझकर सेवन कर लेते हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए परिवारों को सतर्क रहना चाहिए और जहरीले पदार्थों को हमेशा सुरक्षित और अलग स्थान पर रखना चाहिए। फिलहाल, रुखसार बानो का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।