प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को अराजक तत्वों का आतंक उस समय देखने को मिला जब दवा लेने निकले एक परिवार पर चौराहे पर दबंगई दिखाई गई। घटना में न सिर्फ परिवार के सदस्यों से मारपीट की गई, बल्कि जेब से पांच हजार रुपये भी छीन लिए गए।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के दुबे का पुरवा गांव निवासी रामचंद दूबे (58) अपनी पत्नी गायत्री दूबे (55) और पुत्र राजेश कुमार उर्फ पिंटू दूबे के साथ दवा लेने के लिए सुजानगंज जा रहे थे। वे जैसे ही रानीगंज चौराहे पर पहुंचे तो आवश्यक सामान खरीदने के लिए रुके। तभी एक युवक वहां आया और गाली-गलौज करते हुए कहा कि चौराहे पर सवारी न बैठाई जाए और तुरंत आगे बढ़ने की धमकी देने लगा।
आरोप है कि जब पिंटू दूबे ने गाली-गलौज का विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची वृद्ध महिला गायत्री दूबे को भी नहीं बख्शा गया और उनके साथ भी हाथापाई की गई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि झड़प के दौरान दबंग ने जेब में रखे पांच हजार रुपये भी छीन लिए।
घटना से आक्रोशित पीड़ित परिवार ने तत्काल ही अपनी ऑटो को रानीगंज-जामताली मार्ग पर खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया। जाम की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर किसी तरह जाम खुलवाया और मामले को शांत कराया।
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि चौराहे पर सवारियां बैठाने को लेकर आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए विशेष अभियान चलाकर अराजक तत्वों और अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।








