Pratapgarh News | 18 सितम्बर 2025

प्रतापगढ़ के थाना दिलीपपुर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, लूट का अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जनपद के थाना दिलीपपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान लूट की वारदात में वांछित शातिर अभियुक्त मान सिंह पुत्र अनिरूद्ध सिंह (निवासी नौहर हुसैनपुर, थाना दिलीपपुर) के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

➡ घटना का विवरण

16 सितम्बर को ग्राम द्वारिकापुर में एक व्यक्ति से मोबाइल और नकदी लूट की गई थी।

इस मामले में थाना दिलीपपुर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया।

17 सितम्बर को शहीद गेट शिवसत से इंजीनियरिंग कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया।


➡ बरामदगी

लूट के ₹2200/-

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल


➡ घायल बदमाश
मान सिंह (31 वर्ष), निवासी ग्राम नौहर हुसैनपुर, थाना दिलीपपुर। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

➡ पुलिस टीम
थानाध्यक्ष दिलीपपुर अंकुर कैथवास, उ0नि0 विवेक कुमार यादव, उ0नि0 पंकज कुमार, आरक्षी विनोद कुमार व आरक्षी जगदीश कुमार।

📌 पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।



घायल को अस्पताल ले जाती दिलीपपुर पुलिस टीम
Facebook Comments