प्रतापगढ़। कोतवाली देहात क्षेत्र के जहानपुर गांव में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक कार सवार तीन संदिग्ध युवकों को घेर लिया। यह घटना रात लगभग 11 बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि संदिग्ध कार गांव में इधर-उधर चक्कर काट रही थी। शक होने पर ग्रामीणों ने गाड़ी को रोककर पूछताछ शुरू की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों से पूछताछ करने लगी। इसी दौरान अचानक एक युवक पुलिस और ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकला। ग्रामीणों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में ले लिया, जिनकी पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के कमेरुआ गांव निवासी के रूप में हुई है।
ग्रामीण विजयराव यादव ने इस घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, थानाध्यक्ष विजयकांत का कहना है कि कार सवार युवक रास्ता भटककर गांव में आ गए थे और पूछताछ के बाद उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया। हालांकि, एक युवक के फरार होने की बात ग्रामीणों के संदेह को और गहरा कर रही है।
इसी बीच, अंतू थाना क्षेत्र के पूरे अंती गांव में भी देर रात चार संदिग्ध लोग देखे गए। ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी काले कपड़े पहने हुए थे और अज्ञात गतिविधियों में लिप्त दिखाई दे रहे थे। शोर सुनकर जब गांव के लोग जुटे तो संदिग्ध भाग खड़े हुए। इसके बाद सिरखोरी, बंडा और चौखड़ गांव के लोग उनकी तलाश में जुट गए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
लगातार दो घटनाओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। लोग आशंका जता रहे हैं कि यह किसी बड़ी वारदात की तैयारी हो सकती है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्धों की सघन तलाशी की मांग की है।