प्रतापगढ़। जनपद में नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर लगातार थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने दिनभर कई थानों का दौरा किया और अधीनस्थों को साफ संदेश दिया कि कार्यशैली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुबह नगर कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद शाम को उन्होंने देल्हूपुर, रानीगंज और फतनपुर थाने का निरीक्षण किया। एसपी का यह दौरा पुलिसिंग में नई ऊर्जा भरने वाला माना जा रहा है।
लेकिन इसी बीच रानीगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी बंशीलाल पटेल के घर शनिवार शाम उस समय चोरी हो गई जब घर की महिलाएं पास ही स्थित दूसरे मकान में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान घर पर सन्नाटा देखकर चोरों ने मौका पा लिया और भीतर घुस गए।
चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्से खंगालकर लाखों रुपये के कीमती जेवरात पार कर दिए। जब परिवार की महिलाएं लौटीं तो घर के दरवाजे और सामान बिखरे पड़े मिले। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित बंशीलाल पटेल ने बताया कि परिवार की महिलाओं के बाहर होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के गांवों और क्षेत्र में सक्रिय संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
एसपी दीपक भूकर का थानों का लगातार निरीक्षण पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कदम माना जा रहा है। हालांकि शेखूपुर में हुई वारदात यह भी संकेत देती है कि सक्रियता के बावजूद अपराधी अब भी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने से नहीं चूक रहे हैं।
यह चोरी की घटना न केवल पीड़ित परिवार के लिए भारी नुकसानदायक है, बल्कि पुलिस प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन गई है।