प्रतापगढ़।भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड प्रयागराज के तहत आदर्श भारत पेट्रोलियम राजापुर खरहर की ओर से रविवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रानीगंज थाना क्षेत्र के कस्बा पावर हाउस दरियापुर में सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जिसमें दर्जनों विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का मुफ्त उपचार व परामर्श दिया।

शिविर में जनरल फिजिशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे। गरीब, मजदूर और खासकर ट्रक-ड्राइवर वर्ग को ध्यान में रखकर इस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग 180 से अधिक मरीजों ने पहुंचकर जांच कराई, जिनमें आंख, हृदय और सामान्य बीमारियों से ग्रसित लोग शामिल रहे।

शिविर में आए मरीजों में रामलाल (45 वर्ष, रानीगंज निवासी) ने बताया कि वे कई दिनों से सीने में दर्द की समस्या झेल रहे थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहे थे। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनकी जांच कर मुफ्त दवा उपलब्ध कराई। वहीं शबाना (38 वर्ष, दरियापुर निवासी) ने आंखों की कमजोरी की शिकायत की। उन्होंने कहा कि उन्हें महीनों से धुंधला दिखाई देता था, लेकिन आज डॉक्टरों ने विस्तृत जांच कर दवा और चश्मा दोनों का सुझाव दिया।

इसी तरह राजू यादव (30 वर्ष, ट्रक ड्राइवर) ने बताया कि लंबे समय तक गाड़ी चलाने से कमर और घुटनों में दर्द बना रहता है। शिविर में आए फिजिशियन ने उनकी जांच की और उन्हें जरूरी परामर्श दिया।

कैंप में मरीजों की सेवा और व्यवस्था संभालने के लिए आदर्श भारत पेट्रोलियम के मैनेजर अश पठान और सुहेल पूरे समय मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों का मुख्य उद्देश्य समाज के उस वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकता।

शिविर के अंत में मौजूद चिकित्सकों और प्रबंधकों ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता रहे।

यह आयोजन न केवल मरीजों के लिए राहतभरा रहा बल्कि आदर्श भारत पेट्रोलियम की सामाजिक जिम्मेदारी का भी उत्कृष्ट उदाहरण बना।

Facebook Comments