प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रानीगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान रानीगंज क्षेत्र के भैसोना नहर पुलिया के पास से माजिद अली पुत्र मकबूल हुसैन निवासी ग्राम बिष्णुपुर कला, उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक मिस कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के बाद के विरुद्ध थाना रानीगंज में मुकदमा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि माजिद अली का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पूर्व में चोरी, मारपीट, धमकी तथा दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
प्रतापगढ़ पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस टीम की इस सफलता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है।