🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ 🚨
प्रतापगढ़ की स्पेशल टीम को मिली बड़ी सफलता, लगभग 50 लाख रुपये कीमत का नशा की खेप का माल बरामद 🚔
👉 स्पेशल टीम ने छापेमारी कर 25 ग्राम MD व 100 ग्राम स्मैक किया बरामद।
👉 एसपी दीपक भूकर की निर्देशन में बड़ी सफलता लगी हाथ इससे पूर्व में भी स्पेशल टीम कर चुकी है कई बड़े मामलों का खुलासा
👉 चोरी अनावरण टीम के नाम से जानी जाती है स्पेशल टीम जनपद में पूर्व में जानवरों की चोरी पर किया था काम जिससे काफी प्रभावित हुए थे पूर्व सपा डॉक्टर अनिल कुमार उन्होंने ही किया था स्पेशल टीम का गठन
👉इसके बाद से आपराधिक घटनाओं पर भी करने लगी काम हर तरह के अपराध पर एसपी करने लगे स्पेशल टीम का इस्तेमाल जिसके बाद स्पेशल टीम ने काफी सफलता हासिल की
👉 मौके से राजेश सिंहपुत्र गिरजाशंकर सिंह निवासी रायबरेली गिरफ्तार।
👉 उसका साथी अनिल सिंह पुत्र रामलौट सिंह निवासी बैजलपुर, थाना अंतू अंधेरे का फायदा उठाकर फरार।
👉 स्पेशल टीम के नेतृत्व कर रहे HC महेश सिंह;की टीम का.आनन्द यादव, का .विराट सिंह, बीरेंद्र यादव व चालक कुंवर मोहन सिंह की सराहनीय भूमिका।
प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, नशा तस्करों पर कसा शिकंजा…