प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र के थाना सांगीपुर के अंतर्गत आने वाले भगौरा गांव में मंगलवार शाम एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना सामने आई है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मयंक विश्वकर्मा की 26 वर्षीय पत्नी रिंकी विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम रिंकी विश्वकर्मा ने घर के अंदर साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। जब परिजनों ने उसे कमरे में फंदे पर लटकते देखा तो उनके होश उड़ गए। परिवारजन तत्काल शोर मचाते हुए मदद के लिए दौड़े और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना सांगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी मनीष तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतका ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हो सकेगा। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

गांव में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और आत्महत्या के पीछे की वजह सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।

Facebook Comments