प्रतापगढ़ : पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
प्रतापगढ़।थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत करौंदी पुल के पास मंगलवार की देर रात पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर अपराधी मुठभेड़ के दौरान घायल होकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रेम कुमार उर्फ़ हितेश पुत्र राजकुमार निवासी देवकली, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम देर रात करौंदी पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां पहुंचे अभियुक्त ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के दाएँ पैर में गोली लग गई। घायल होने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मौके से अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक पिट्ठू बैग में लगभग 278 ग्राम स्मैक और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त प्रेम कुमार उर्फ़ हितेश एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2022 का विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, वर्ष 2023 का डकैती का मामला तथा वर्ष 2024 का गैंगस्टर एक्ट शामिल है। लगातार अपराधों में संलिप्तता के चलते वह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी में थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव व उनकी टीम तथा स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक अमित चौरसिया व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।