प्रतापगढ़।जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के जमुआरी गांव में गुरुवार शाम उस समय मातम पसर गया जब घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा विद्युत पोल के स्टे वायर में करंट उतर जाने के कारण हुआ।
जानकारी के अनुसार, जमुआरी गांव निवासी नावेद अहमद का तीन वर्षीय पुत्र तफसीर रोज की तरह घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पास के विद्युत पोल के पास पहुंच गया। पोल में लगे स्टे वायर में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आते ही बच्चा बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही गिर पड़ा।
परिजन आनन-फानन में बच्चे को उठाकर रानीगंज ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बच्चे की असमय मौत से ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।
गांववालों का कहना है कि पोल में करंट उतरने की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई थी। इसकी शिकायत बार-बार विद्युत विभाग से की गई थी, लेकिन विभाग ने लापरवाही बरतते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने विभाग की इस उदासीनता को सीधे तौर पर हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया।
ग्रामीणों का आरोप है कि अगर समय रहते विभाग ने समस्या का समाधान किया होता तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।