प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े लूट! स्वर्ण व्यवसायी से असलहे के दम पर ढाई लाख के जेवर लूटे, तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाश फरार

प्रतापगढ़। जिले में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। जेठवारा थाना क्षेत्र के गौरा निवासी स्वर्ण व्यवसायी रविंद्र सोनी से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने असलहा सटाकर करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, रविंद्र सोनी रोजाना की तरह सोमवार को बाघराय थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव जा रहे थे। जब वह कटरा गुलाब सिंह चौकी क्षेत्र के अजैका गांव के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया। गिरते ही बदमाशों ने तमंचा सटाकर व्यवसायी से चाबी छीनी और बाइक की डिग्गी खोलकर सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि वह गांव-गांव फेरी लगाकर ग्राहकों को सोने और चांदी के आभूषण बेचते हैं। लूटे गए बैग में सोने के मंगलसूत्र, लॉकेट, नथ, चांदी के पायल और अन्य जेवर थे, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी दीपक भूकर, सीओ सदर करिश्मा गुप्ता और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। हालांकि, देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका।

सीओ सदर करिश्मा गुप्ता ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाने में जुटी है।

खुलेआम लूट की वारदात ने जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Facebook Comments