प्रयागराज में वरिष्ठ पत्रकार की हत्या,व प्रतापगढ़ जिले में दो पत्रकारों पर हमले का पत्रकार संगठनों ने की कड़ी निन्दा
बैठक कर दिवंगत पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था को सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद भी पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले से पत्रकार संगठनों ने रविवार को पट्टी में एक बैठक कर कडी निन्दा की है। गुरुवार की रात प्रयागराज जनपद की वरिष्ठ पत्रकार एलएन सिंह उर्फ पप्पू सिंह 54 की  सिविल लाइन में रात 9  बजे हर्ष होटल के सामने चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी है। वरिष्ठ पत्रकार की हत्या के बाद जनपद के पट्टी तहसील के पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता देने सरकारी नौकरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के पत्रकार आर आर पांडे पर दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया था और पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सांगा पट्टी गांव में खबर संकलन करने गए पत्रकार के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा जानलेवा हमले में पत्रकार विशाल तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए,इन तीनों घटनाओं के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई प्रतापगढ़ पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज प्रेस क्लब प्रतापगढ़ अखिल भारतीय पत्रकार महासंघ सहित अन्य पत्रकार संगठनों ने पत्रकार की हत्या तथा पत्रकारों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए दिवंगत पत्रकार एल एन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तथा प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। बैठक में पत्रकारों ने कहा कि जनपद में पत्रकार किसी तरह से सुरक्षित नहीं है, पुलिस से शिकायत करने पर उल्टा पत्रकार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करने की धमकी स्टेशन अफसर द्वारा दी जाती है। सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक के आदेश के बावजूद भी पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार व अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है।
बैठक में ग्रापए के जिला अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष बलिंदर भूषण पांडे प्रेस क्लब पट्टी तहसील अध्यक्ष शिवाकांत पांडे पूर्व अध्यक्ष परशुराम ओझा पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज मंडल के प्रतापगढ़ अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ माना सिंह वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह राकेश तिवारी रविंद्र मिश्रा विनोद तिवारी अंकित पाठक अंकित पांडे विजय कुमार पाठक संतोष पांडे शकील अहमद सत्यनारायण खंडेलवाल अजीत तिवारी संतोष कुमार अमरजीत शर्मा मुदस्सिर मेहंदी सहित सैकड़ो पत्रकार तथा पत्रकार संगठन के अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष मौजूद रहे।

Facebook Comments