रानीगंज में डॉक्टर से लूट और फायरिंग, तीन नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दी वारदात — पुलिस ने की घेराबंदी, जल्द गिरफ्तारी का दावा
प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक अस्पताल संचालक पर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना रानीगंज-पट्टी मार्ग पर स्थित पचरास गांव के पास हुई। बदमाशों ने मां बाराही हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आशीष गुप्ता को निशाना बनाया, जो रात करीब 9:30 बजे अपना अस्पताल बंद कर घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, डॉ. आशीष गुप्ता लच्छीपुर बाजार के रहने वाले हैं और रानीगंज चौराहा स्थित मां बाराही हॉस्पिटल के संचालक हैं। रविवार की रात जब वे बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी पचरास पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। जब डॉ. गुप्ता ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी। गोली चलने से डॉ. गुप्ता बाइक समेत सड़क पर गिर गए।
इसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर उनसे सोने की चेन, अंगूठी और 6,500 रुपये नकद लूट लिए और रानीगंज की दिशा में फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल डॉक्टर को सड़क किनारे पड़ा देख तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर और एडिशनल एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों की घेराबंदी करवाई। पुलिस की कई टीमें सक्रिय कर दी गई हैं, जो सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।
बताया जा रहा है कि डॉ. आशीष गुप्ता ग्राम लच्छीपुर के ग्राम प्रधान के भतीजे हैं। इस वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।








