प्रतापगढ़। जेल में बंद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं कुख्यात हिस्ट्रीशीटर छविनाथ यादव की 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति मंगलवार को प्रशासन ने कुर्क कर ली। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई। कुर्क की गई संपत्ति प्रयागराज के सादियाबाद उपरहार स्थित नेहरू नगर कोऑपरेटिव हाउसिंग स्कीम में उनकी पत्नी प्रियंका यादव के नाम पर पंजीकृत एक आलीशान मकान है।

जानकारी के अनुसार, छविनाथ यादव मानिकपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके खिलाफ कुल 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें आपराधिक माफिया घोषित किया गया है। जिला प्रशासन पूर्व में भी उनकी करोड़ों की संपत्तियों को जब्त कर चुका है।

कुंडा एसडीएम वाचस्पति सिंह और कुंडा कोतवाल अवन दीक्षित के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने प्रयागराज पहुंचकर यह कुर्की की कार्रवाई पूरी की। जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने 23 सितंबर को इस संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनंदन राय ने बताया कि यह संपत्ति आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई थी। उन्होंने कहा कि अपराधियों और माफियाओं पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वर्तमान में छविनाथ यादव कौशांबी जेल में निरुद्ध हैं।

Facebook Comments