प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के लोहार तारा जामताली गांव में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मधुमक्खियों के झुंड ने एक अधेड़ व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले नन्हे लाल (60 वर्ष) पुत्र गुगुन अपने घर की छत पर किसी सामान को लेने गए थे। इसी दौरान पास के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों के छत्ते से अचानक झुंड निकलकर उन पर टूट पड़ा।
मधुमक्खियों के झुंड ने नन्हे लाल को चारों ओर से घेर लिया और देखते ही देखते सैकड़ों मधुमक्खियों ने उन पर डंक मार दिए। चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग छत पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें नीचे लाए। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें मधुमक्खियों से बचाने के लिए धुआं किया और कपड़े से ढककर सुरक्षित किया।
गंभीर हालत में परिजनों ने नन्हे लाल को निजी वाहन से आनन-फानन में रानीगंज ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया। बताया जा रहा है कि नन्हे लाल के चेहरे, सिर, और हाथों पर मधुमक्खियों के कई डंक लगे हैं, जिससे उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज शुरू होने से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लगातार निगरानी रखी जा रही है। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र में फैले मधुमक्खियों के छत्तों को हटवाया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।






