प्रतापगढ़। जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कला गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर धान के खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 18 वर्षीय शुभम के रूप में हुई है, जो मजदूरी का कार्य करता था। युवक के गले पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों के अनुसार, शुभम गुरुवार रात किसी परिचित के घर निमंत्रण में शामिल होने के लिए गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। रातभर परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने धान के खेत में शुभम का शव पड़ा देखा। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बदहवास हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही फतनपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। थोड़ी देर बाद एएसपी पूर्वी, क्षेत्राधिकारी और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की है ताकि मृतक के अंतिम बार किसके साथ देखे जाने की जानकारी मिल सके।
एएसपी पूर्वी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने बताया कि शुभम के मोबाइल कॉल डिटेल्स और उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। वहीं, गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि शुभम सीधा-सादा लड़का था, किसी से उसका विवाद नहीं था।
फतनपुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।






