रानीगंज पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़  लूट के अभियुक्त की निशानदेही पर लॉकेट बरामद, फायरिंग में एक बदमाश घायल…!

प्रतापगढ़, 11 नवम्बर 2025।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट के मुकदमे में गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर लूटी गई पीली धातु की लॉकेट बरामद की है। इसी दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाला एक अभियुक्त पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया।

🔹 घटना का विवरण

थाना रानीगंज पुलिस ने मुकदमा संख्या 407/25 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों सहरे गुलजार पुत्र मोहम्मद अली तथा मोहम्मद तबरेज पुत्र आशिक अली (दोनों निवासी भटपुरवा याहियापुर, थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़) से पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 7 नवम्बर 2025 को उन्होंने भगवतगंज के पास एक महिला से लॉकेट लूटा था, जिसे ग्राम चांदी गोविंदपुर के पास झाड़ियों में छिपा दिया गया था। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां से अभियुक्त तबरेज द्वारा वह लॉकेट बरामद कराया गया।

🔹 मुठभेड़ के दौरान फायरिंग

बरामदगी के दौरान अभियुक्त सहरे गुलजार ने अचानक पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने का प्रयास किया और झाड़ियों में छिपा रखा अवैध तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए ग्राउंड फायर किया, जिसमें गुलजार के पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर रानीगंज भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया।

🔹 बरामदगी

1. पीली धातु की 01 लॉकेट


2. 01 तमंचा 315 बोर


3. 01 जिंदा कारतूस


4. 01 खोखा



🔹 गिरफ्तार अभियुक्त

1. सहरे गुलजार पुत्र मोहम्मद अली, निवासी भटपुरवा याहियापुर, थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़


2. मोहम्मद तबरेज पुत्र आशिक अली, उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी भटपुरवा याहियापुर, थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़



🔹 पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक रानीगंज – श्री प्रभात कुमार सिंह

उपनिरीक्षक – श्री कामता प्रसाद, श्री शिवेन्द्र यादव

कांस्टेबलगण – रूध्रांश चौबे, विनोद, योगेन्द्र यादव, नारायण, प्रदीप, चन्दन

हेडकांस्टेबल चालक – मनोज कुमार


🔹 वरिष्ठ अधिकारियों का पर्यवेक्षण

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में की गई।


रानीगंज पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई से एक ओर जहां लूटा गया माल बरामद हुआ, वहीं अपराधियों को भी उनके कृत्य का परिणाम भुगतना पड़ा। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर के नेतृत्व में चल रहे अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

#PratapgarhPolice #RaneeganjPolice #UPPolice #Encounter #CrimeControl #DeepakBhukarIPS

Facebook Comments