प्रतापगढ़। जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के घोरहा गाँव में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गाँव के पास स्थित जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति की रक्तरंजित लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गाँव में ही रहने वाले शिव शंकर (45) के रूप में की गई है, जो लंबे समय से शादी-ब्याह एवं अन्य आयोजनों में खाना बनाने का कार्य करते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे और गाँव में उनकी किसी से विशेष दुश्मनी की जानकारी सामने नहीं आई है।
परिजनों ने बताया कि शिव शंकर शनिवार की रात लगभग दस बजे घर से निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। देर रात जब उनकी कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद रविवार सुबह बगल के जंगल में खून से सना उनका शव पड़ा मिला। शव देखकर परिजन और ग्रामीण सन्न रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अक्सर देर शाम अपने खेतों के पास स्थित मशीन देखने जाया करते थे, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह वहीं से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए होंगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। एडिशनल एसपी शैलेन्द्र लाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों की जांच कराई। एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, इसलिए मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस तकनीकी साक्ष्यों व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर घटना के पीछे की असल वजह तक जल्द पहुंचने का प्रयास कर रही है।
इधर, घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भयावह तरीके से शव मिलने से गांव में डर का माहौल बन गया है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है, और गांव में एहतियातन गश्त बढ़ा दी गई है।






