प्रतापगढ़। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के नाजियापुर जंगल में सईं नदी किनारे सोमवार को चेकिंग के दौरान पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त वेद प्रकाश के बाएँ पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  दीपक भूकर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शैलेन्द्र लाल तथा क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अंकुर कैथवास के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान जंगल में छिपे वेद प्रकाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त घायल होकर गिर पड़ा।

मौके से देशी तमंचा .315 बोर, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा लूट का पीली धातु का लॉकेट बरामद किया गया। यह लॉकेट थाना दिलीपपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 198/25 धारा 309(4) BNS में दर्ज लूट की घटना से संबंधित बताया जा रहा है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वर्ष 2024 में दर्ज मुकदमा संख्या 48/24 धारा 363/366 भादवि सहित दो मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। आरोपी को शातिर और सक्रिय अपराधी माना जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अंकुर कैथवास, उपनिरीक्षक पंकज कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल सोभनाथ यादव, कांस्टेबल आशीष कुमार, धीरज सिंह, लक्ष्मण सिंह तथा चालक विनोद यादव शामिल रहे। पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Facebook Comments