प्रतापगढ़।नवाबगंज क्षेत्र के फेरू का पुरवा (चंदापुर) गांव में सोमवार को खेत में काम करते समय दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 23 वर्षीय शुभम विश्वकर्मा पुत्र श्याम सुंदर की रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

जानकारी के अनुसार सुबह शुभम अपने खेत में रोटावेटर से जुताई कर रहा था। तभी खेत की बाउंड्री पर लगा तार मशीन में फंस गया। शुभम ने बेधड़क होकर तार को निकालने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर की चपेट में आ गया। मशीन की तेज धारदार ब्लेड से उसे गंभीर चोटें आईं। घटना होते ही खेत में मौजूद अन्य किसानों में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर दौड़ पड़े।

परिजनों को सूचना मिलने पर घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन तुरंत शुभम को रायबरेली स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। हालांकि चोटें गंभीरी थीं और काफी खून बह जाने के कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती रही। देर शाम डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। मां संतोष कुमारी बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं।

घटना की सूचना मृतक की मां ने नवाबगंज थाने में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा पूरी तरह से दुर्घटनात्मक प्रतीत हो रहा है, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शुभम तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। दो छोटे भाई और एक बहन हैं। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी भी काफी हद तक वही संभाल रहा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। गांव के लोगों ने बताया कि शुभम मेहनती और शांत स्वभाव का था, और घर की खेती-बारी में पिता का बड़ा सहारा था।

युवक की असमय मौत से गांव में गहरा शोक है और परिवार के घर संवेदनाएँ प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है।

Facebook Comments