प्रतापगढ़। देल्हुपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम लगभग चार बजे एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें रेलवे लाइन पार कर रहे एक बुजुर्ग की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना देल्हुपुर क्षेत्र के भावलपुर रेलवे लाइन के पास हुई। मरने वाले बुजुर्ग की पहचान मगरू (लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी और सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।

बाजार जाते समय हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार, मगरू रोज की तरह सब्जी खरीदने के लिए साइकिल से बाजार जा रहे थे। रेलवे लाइन पार करते समय सामने से तेज रफ्तार में आ रही मालगाड़ी उन्हें दिखाई नहीं दी। बताया गया कि बुजुर्ग को सुनाई कम देता था और संभवतः ट्रेन आने की आवाज वे सुन नहीं सके। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही वह ट्रैक के बीच पहुंचे, मालगाड़ी तेज गति से नजदीक आ गई। बुजुर्ग संभल भी नहीं पाए और चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर पुलिस और जीआरपी की मौजूदगी
हादसे की जानकारी मिलते ही देल्हुपुर थाने की पुलिस टीम और जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का ही प्रतीत होता है, हालांकि नियमानुसार जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस आसपास मौजूद लोगों से जानकारी एकत्र कर रही है और रेलवे अधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

परिवार में पसरा मातम मगरू के निधन से परिवार सदमे में है। ग्रामीणों ने बताया कि वह शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और अपने गांव में सभी से मिलनसार व्यवहार रखते थे। उनके परिवार में तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। इस अचानक हुए हादसे ने पूरे परिवार को गहरे दुःख में डाल दिया है।

घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं पुलिस ने भी लोगों को अनियमित जगह से लाइन पार न करने और सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Facebook Comments