बेल्हा की स्पेशल टीम बड़ी कामयाबी: टप्पेबाजों का गिरोह का खुलासा मुरादाबाद से दो गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 27 नवम्बर 2025:
को स्पेशल टीम और कुंडा पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी से हुई टप्पेबाजी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।


घटना- 18 नवम्बर 2025 को कुण्डा कस्बे में स्थित मेन चौराहा पर सर्राफा व्यवसायी अखिलेश कुमार केसरवानी के साथ टप्पेबाजी हुई थी। अज्ञात आरोपियों ने धोखे से एक प्लास्टिक की डिब्बी में रखी सोने की अंगूठियाँ और चैन अपने कब्जे में लेकर फरार हो गए थे।

पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर थाना कुण्डा में मु0अ0सं0 320/2025, धारा 316(2)/318(4) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया जिसे बाद में धारा 317(2) BNS से बढ़ाया गया।

जांच एवं गिरफ्तारी के लिए एसपी दीपकर भूकर ने स्पेशल टीम को दी थी जिम्मेदारी

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम ने पूरी सक्रियता के साथ किया खुलासा

SP दीपक भूकर ASP पश्चिमी बृजनन्दन राय CO कुण्डा अमरनाथ गुप्ता के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया।

सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों की पहचान की गई। सर्विलांस लोकेशन के आधार पर टीम ने दोनों आरोपियों को जनपद मुरादाबाद के चक्कर की मिलक, थाना सिविल लाइन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मो. इदरीस (56 वर्ष)
निवासी: चक्कर की मिलक, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद


2. मो. इदरीस (42 वर्ष)
निवासी: कैलसा रोड, जारतवली मस्जिद के पीछे, थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद



दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

इनके पास से कुल बरामदगी है जो निम्नवत है

02 मोबाइल फोन

40 ग्राम पिघली हुई पीली धातु (संभावित सोना)


गिरफ्तारी करने वाली टीम

उपनिरीक्षक चन्द्रबली सिंह

हे0का0 महेश सिंह

कां0 आनन्द यादव

कां0 सुनील यादव

कां0 वीरेन्द्र यादव


स्पेशल टीम जनपद प्रतापगढ़

कुण्डा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ और व्यापारियों में संतोष का माहौल है

Facebook Comments