प्रतापगढ़। थाना बाघराय पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट से जुड़े गंभीर मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बाघराय पुलिस की इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय तथा क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में गठित टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी।
थाना बाघराय में पंजीकृत धारा 87/137(2)/64 बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट से जुड़े मुकदमे में आरोपी अमित पटेल लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। नियमित गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के दौरान पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी बारौं गेट के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बाघराय श्रवण कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा, उपनिरीक्षक राहुल तथा हमराह पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित पटेल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पटेल, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी ग्राम पटवारा मजरा बारौं, थाना बाघराय, प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध दर्ज गंभीर आरोपों के मद्देनजर उसे हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा।
बाघराय पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है। पुलिस का कहना है कि आपराधिक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान आगे भी तेज गति से जारी रहेगा, ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे।








