प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ ब्लॉक की ग्राम सभा सराय भरत राय के बूथ संख्या 144 के बीएलओ अल्ताफ हुसैन ने अपनी कार्यकुशलता, ईमानदारी और तकनीकी दक्षता का ऐसा उदाहरण पेश किया है, जो पूरे जनपद के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गया है। डिजिटाइजेशन के तहत SIR फॉर्म का काम जहां कई जगहों पर अधूरा पड़ा है, वहीं अल्ताफ हुसैन ने 100 प्रतिशत कार्य समय से पहले पूरा कर तहसील में पहला स्थान हासिल किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपजिलाधिकारी (SDM) रानीगंज ने बूथ पर पहुंचकर स्वयं सम्मानित किया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि अल्ताफ हुसैन जैसे बीएलओ ही चुनावी व्यवस्था की असली रीढ़ होते हैं। “उन्होंने जिस तेज़ी और निष्ठा के साथ कार्य किया है, वह न सिर्फ काबिले-तारीफ़ है बल्कि अन्य बीएलओ के लिए एक उदाहरण भी है,” — SDM ने सम्मान समारोह के दौरान यह बात कही।
उन्होंने आगे कहा कि अल्ताफ की कार्यशैली यह दिखाती है कि यदि कोई व्यक्ति अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाए तो वह प्रशासन के उच्च अधिकारियों का विश्वास जीत सकता है।

ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए भी अल्ताफ हुसैन ने तकनीकी कार्यों को जिस दक्षता और समझदारी से पूरा किया, वह उन्हें जिले के सबसे भरोसेमंद और जिम्मेदार BLO की श्रेणी में खड़ा करता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अल्ताफ हमेशा समय पर उपलब्ध रहते हैं, कभी किसी काम में लापरवाही नहीं बरतते और हर व्यक्ति की समस्या को बिना किसी भेदभाव के सुनते हैं। उनकी कार्यशैली और गंभीरता ने उन्हें गांव-क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाई है।

जहां एक तरफ अन्य जिलों में बीएलओ को लेकर तरह-तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं—लोग जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, काम अधूरा छोड़ रहे हैं—वहीं अल्ताफ हुसैन ऐसे माहौल में एक मिसाल बनकर उभरे हैं।
उनकी लगन, मेहनत और अनुशासन ने साबित कर दिया कि यदि इरादा मजबूत हो तो किसी भी लक्ष्य को तय समय से पहले हासिल किया जा सकता है।

SDM द्वारा किया गया यह सम्मान न सिर्फ अल्ताफ के कार्य का सम्मान है, बल्कि उन सभी जिम्मेदार कर्मचारियों के लिए प्रेरणा भी, जो अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाकर व्यवस्था को मजबूत बनाते हैं।

Facebook Comments