प्रतापगढ़: झाड़ियों में मिला 7 वर्षीय यश का शव, गांव में दहशत—पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शुरू की गहन जांच
प्रतापगढ़ जनपद के अंतू कोतवाली क्षेत्र के चौबेपुर गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर स्थित घनी झाड़ियों में सात वर्षीय मासूम यश वर्मा का शव बरामद हुआ। बच्चे का शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। मासूम की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
रविवार शाम से लापता था यश, रात भर चलती रही तलाश
मासूम यश रविवार की शाम निमंत्रण और एक बारात में जाने के लिए अपने घर से निकला था। परंतु रात हो जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार की चिंता बढ़ गई। पिता बाबूलाल वर्मा और घरवालों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चला। रात भर खोजबीन करने के बाद भी जब उसका सुराग नहीं मिला, तो परिजनों को आशंका होने लगी कि कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो।
सुबह झाड़ियों में मिला शव, अस्पताल ले गए परिजन
सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे कुछ ग्रामीणों ने खेतों के पास स्थित झाड़ियों में एक बच्चे का शव देखा। तुरंत इसकी जानकारी गांव वालों और परिजनों को दी गई। परिवारजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को उठाकर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने यश को मृत घोषित कर दिया। यह दृश्य देखकर मां पूनम वर्मा और पिता बाबूलाल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बड़े भाई आर्यन का भी करुण क्रंदन गांव में मौजूद हर व्यक्ति का दिल दहला गया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
घटनास्थल की स्थिति देख परिजनों ने आरोप लगाया कि यश की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंका गया है। परिजनों की तहरीर पर अंतू कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच में कोई कोताही न बरतते हुए सभी संभावित एंगल पर काम शुरू कर दिया है।
एसपी दीपक भूकर मौके पर पहुंचे, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
बालक का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का गहन निरीक्षण किया और साक्ष्यों की बारीकी से जांच करवाते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और सीओ सिटी प्रशांत राज भी मौजूद रहे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए और संदिग्ध गतिविधियों की जांच शुरू की।
सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
गांव में दहशत, लोग बोले—ऐसी घटना पहली बार
चौबेपुर गांव में मासूम की इस प्रकार की मौत से लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों है। ग्रामीणों का कहना है कि शांत माहौल वाले इस गांव में ऐसी घटना पहली बार हुई है, जिससे परिवार ही नहीं पूरा गांव सदमे में है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस बच्चे के गायब होने से लेकर शव मिलने तक की परिस्थितियों की कड़ियां जोड़कर जांच में जुटी है। परिवार न्याय की मांग कर रहा है और गांव का हर शख्स इस दर्दनाक घटना से सहमा हुआ है।








