शामली में बड़ा एनकाउंटर: बावरिया गैंग का कुख्यात सरगना मिथुन ढेर, 75 हजार का था इनाम
शामली जिले में सोमवार देर रात पुलिस और बावरिया गिरोह के कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में गैंग का सरगना मिथुन बावरिया ढेर हो गया। मिथुन पर 25 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और पुलिस ने उस पर 75 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह मूल रूप से अलाऊदीनपुर, शामली का रहने वाला था।
शामली के एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार मिथुन पश्चिम यूपी ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में भी नाम बदलकर अपराध करता था और लगातार पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा था। अपराध जगत में उसका लंबे समय से खौफ माना जाता था।
जंगल में छिपे होने की सूचना पर पहुंची स्वाट टीम
सोमवार देर रात पुलिस की SWAT टीम को सूचना मिली कि झिंझाना थाना क्षेत्र के बेदखेड़ी जंगल में दो संदिग्ध बदमाश छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी। तभी बदमाशों को इसकी भनक लग गई और वे बाइक से जंगल की तरफ भागने लगे।
सरेंडर की चेतावनी पर की फायरिंग
पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन मिथुन ने जवाब में गोलियां चला दीं। खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर लगातार फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मिथुन को गोली लग गई और वह बाइक से गिर पड़ा। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
घायल अवस्था में मिथुन को पुलिस तुरंत ऊन सीएचसी, फिर वहां से जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार साथी की तलाश में जंगल और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
पुलिसकर्मी घायल, जैकेट में फंसी गोली
एनकाउंटर में सिपाही हरविंदर भी घायल हो गया। उसके हाथ में एक गोली लगी, जबकि दूसरी गोली उसकी बुलेटप्रूफ जैकेट में फंसकर रह गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
हथियार और बाइक बरामद
एनकाउंटर स्थल से पुलिस ने एक बिना नंबर की बाइक और एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
यह कार्रवाई जिले में अपराध पर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।








