Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

मानिकपुर में ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत: अंतिम संस्कार से लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत

प्रतापगढ़। मानिकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। मऊदारा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक कौशांबी जिले से अपनी नानी के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। इस हृदय विदारक दुर्घटना ने परिजनों के साथ पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।

जानकारी के अनुसार, बभनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय शिवम सोनकर और 21 वर्षीय करन सोनकर मंगलवार को कौशांबी जनपद के कसेरिया गांव में अपनी नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। संस्कार के बाद देर रात करीब दस बजे दोनों युवा बाइक से अपने घर लौट रहे थे। मार्ग शांत था और प्रकाश व्यवस्था भी कम होने के कारण उन्होंने सामान्य गति से सफर शुरू किया, लेकिन मऊदारा के पास पहुंचते ही उनकी बाइक की दिशा में अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक ने न तो गति पर नियंत्रण रखा और न ही हेडलाइट्स का सही उपयोग किया, जिसके चलते उसने सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को सीधे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कई फीट दूर जा गिरी और दोनों युवक सड़क पर छिटककर गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों ने हादसे की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में मानिकपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत दोनों युवकों को गंभीर अवस्था में स्थानीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही बभनपुर गांव में मातम छा गया। शिवम और करन दोनों ही अपने परिवारों के इकलौते सहारे माने जाते थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने ट्रैक्टर चालक की लापरवाही को घटना का मुख्य कारण बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहन और चालक की पहचान हो चुकी है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

Facebook Comments