प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ–वाराणसी राज्यमार्ग पर बुधवार देर शाम एक भयावह सड़क हादसा हो गया। पावर हाउस तिराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार और सड़क पर बढ़ती भीड़ के बीच हुए इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवकों को सड़क पर तड़पता देख तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।

घटना बुधवार रात लगभग 7:30 बजे की है। रानीगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुर कला निवासी शादाब (20) पुत्र फोल्लन मिस्त्री, प्रतापगढ़ किसी काम से वापस घर लौट रहा था। वह जैसे ही पावर हाउस तिराहे के पास पहुंचा, सामने से बिरयानी लेकर घर लौट रहे दिवाकर कुमार गौतम (25) पुत्र नन्दलाल, निवासी दांदुपुर, थाना रानीगंज अपनी बाइक पर आ रहे थे। संकरी मोड़ और अचानक सामने आने पर दोनों बाइकों में तेज रफ्तार के साथ सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के दौरान स्थानीय लोगों ने मौके पर दौड़ लगाई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस टीम, जिसमें एसआई शैलेन्द्र गुप्ता व सिपाही दिलीप शामिल थे, घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस में लादकर तत्काल रानीगंज ट्रामा सेंटर भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को बेहद गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पावर हाउस तिराहा हमेशा भीड़भाड़ वाला इलाका है, लेकिन स्ट्रीट लाइट की कमी और मोड़ पर बढ़ती रफ्तार की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क सुरक्षा की व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों घायलों के परिवारों को सूचना दे दी गई है।

Facebook Comments