प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरेधनी गांव में गुरुवार दोपहर लगभग 3:30 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब घर के बरामदे में बैठे 32 वर्षीय युवक विजय कुमार उपाध्याय उर्फ सोनू पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। शांत एवं भीड़ से दूर स्थित गांव में घटित इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। स्थानीय लोग इस वारदात के बाद खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जबकि पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर विजय अपने घर के बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश गांव में पहुंचे। तीनों बदमाशों में से एक का चेहरा खुला था, जबकि दो बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार सीधे विजय के घर के बाहर रुके और उनमें से एक बदमाश ने विजय से पूछा—“क्या यही सोनू उपाध्याय का घर है?” विजय के ‘हाँ’ कहते ही बदमाशों ने असलहा निकालकर उन पर गोलियां चला दीं। अचानक हुई फायरिंग से पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई।

गोली लगने के बाद विजय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत घायल विजय को उठाकर सीएचसी अमरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी हालत गंभीर बनी रहने पर चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया, जहां बेहतर इलाज के लिए उन्हें भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र की जांच की और आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सीओ ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह घर में घुसकर गोली मारने की घटना से पूरे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि बाइक सवार बदमाशों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद ली जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

फिलहाल विजय की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और परिवारजन अस्पताल में दुआओं के साथ इंतजार कर रहे हैं। वहीं पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

Facebook Comments