यूपी।मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास 8 बसों और 3 कारों की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों में तुरंत आग लग गई। इस भयावह हादसे में भाजपा नेता समेत अब तक 13 लोगों की जलकर मौत हो चुकी है, जबकि करीब 70 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों में घिरी बसों से लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ऐसा लगा मानो जोरदार धमाका हुआ हो। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और बसों के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शी भगवान दास ने बताया कि कुछ ही मिनटों में बसें आग का गोला बन गईं। उन्होंने और अन्य लोगों ने एक बस से 8-9 शव बाहर निकाले, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कई लोगों को बचाया नहीं जा सका।

हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। आरोप है कि रेस्क्यू ऑपरेशन करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। बाद में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब 50 जवानों और 9 थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से लगभग 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बसों और अन्य वाहनों से जले और क्षत-विक्षत शवों को खरोच-खरोच कर बाहर निकाला गया। हादसे के दौरान बसों में कटे हुए मानव अंग भी मिले, जिन्हें 17 पॉलिथीन बैग में भरकर सुरक्षित रखा गया है। इनकी पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए कराई जाएगी।

हादसे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा। घायलों को 11 एम्बुलेंस की मदद से मथुरा जिला अस्पताल और वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। एडीएम प्रशासन अमरेश इस जांच का नेतृत्व करेंगे, जबकि जांच समिति में दो अन्य सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा हादसे की विस्तृत जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, प्रशासन ने कोहरे के चलते एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। यह हादसा एक बार फिर कोहरे में तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले खतरों की भयावह तस्वीर पेश करता है।

Facebook Comments