प्रतापगढ़ लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रतापगढ़ की बड़ी कार्रवाई
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रतापगढ़ ने लोन दिलाने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा पीड़ित के बैंक खाते का दुरुपयोग कर साइबर ठगी की गई थी।
📌 क्या है पूरा मामला
पीड़ित आजम अली के साथ आरोपी द्वारा लोन दिलाने का झांसा देकर उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक खाता, पासबुक एवं एटीएम कार्ड ले लिया गया। इसके बाद खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ATM एक्टिवेट कर पासवर्ड बनाया गया और खाते का दुरुपयोग किया गया।
पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रतापगढ़ में मु0अ0स0 21/2025 धारा 318(2)/319(2)/338/336(3)/340(2)/13(5) BNS एवं 66C IT Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
👮♂️ पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
🚔 गिरफ्तार अभियुक्त
- सुनील यादव पुत्र नन्द किशोर यादव
निवासी ग्राम गड़वारा, थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़
उम्र – 30 वर्ष
👥 पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक: दिवाकर सिंह यादव
- निरीक्षक: राजेन्द्र प्रसाद यादव
- हे0का0: नीरज कुमार
- का0: सत्येन्द्र यादव
(साइबर क्राइम पुलिस थाना, जनपद प्रतापगढ़)
प्रतापगढ़ पुलिस की अपील
प्रतापगढ़ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि लोन, नौकरी या अन्य प्रलोभनों में अपने बैंक दस्तावेज, ATM व OTP किसी को न दें। साइबर अपराध से संबंधित किसी भी शिकायत की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन अथवा नजदीकी पुलिस थाने को दें।
➡️ साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।








