प्रतापगढ़ में ‘मिशन कार-ओ-बार’ का सख्त असर, सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
प्रतापगढ़। जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस पूरी तरह सख्त नजर आ रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने “मिशन कार-ओ-बार” अभियान के तहत शहर में व्यापक कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और वाहन खड़ा कर नशा करने वालों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराबखोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में 24 दिसंबर 2025 को यह विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन कर सामाजिक शांति भंग करने वालों पर प्रभावी नियंत्रण लगाना तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना रहा। पुलिस टीमों ने शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।


सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाए गए 29 लोगों को मौके से हिरासत में लेकर थाना कोतवाली नगर लाया गया। पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई शुरू कर दी है।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी न केवल सामाजिक माहौल को खराब करती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का भी बड़ा कारण बनती है। ऐसे कृत्यों से आमजन, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। इसी को देखते हुए पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।


प्रतापगढ़ पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भविष्य में भी “मिशन कार-ओ-बार” के तहत इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा और नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों पर शांति बनाए रखें और सुरक्षित वातावरण के निर्माण में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस की इस कार्रवाई को जिम्मेदार नागरिकों ने सराहनीय बताया है।

Facebook Comments