प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र के बीरापुर गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घर के बाहर अलाव ताप रही महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।


मृतका की पहचान चंदा देवी पत्नी मंगीलाल प्रजापति निवासी बीरापुर के रूप में हुई है। घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे बीरापुर–गजरिया मार्ग पर उस समय हुई, जब चंदा देवी अपने घर के सामने सड़क किनारे बैठकर अलाव ताप रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सीधे चंदा देवी को टक्कर मारते हुए खड्ड में जा गिरी


हादसे के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल चंदा देवी को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


चंदा देवी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतका अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियों को छोड़ गई हैं। परिवार की जिम्मेदारी उनके पति मंगीलाल प्रजापति पर है, जो खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


सूचना मिलने पर फतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कार को खड्ड से निकलवाने की कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। साथ ही, बीरापुर–गजरिया मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की भी अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

Facebook Comments